अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी द्वारा 21 मार्च को सीमा चौकी कोयलाबास पर कार्यवाहक कमांडेंट आरके तेज कुमार एवं उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सीमा बल मुख्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि कार्यक्रम में डिवाइन पब्लिक स्कूल के 40-45 बच्चों को कैप देकर स्वागत किया गया । विद्यालय के छात्र छात्राओं को सीमा दर्शन कराया गया तथा सीमा के विषय व सशस्त्र सीमा बल के जवानों की ड्यूटी के बारे में बताया गया । छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता जैसे क्विज प्रतियोगिता एवं वेपन प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य युवा जागरूकता के साथ-सथ विद्यालय के बच्चों को हर क्षेत्र जानकारी प्रदान करना है । कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ