रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को स्थानीय तहसील में एडीएम सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके एडीएम के साथ एसडीएम हीरालाल, सीओ नवीना शुक्ला व तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने जनसमस्याएं सुनी। जनसुनवाई के दौरान कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ। एडीएम ने मातहतों को निर्देशित किया कि जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट न हो जाएं, तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी लाभान्वित हो सके। समाधान दिवस में करनैलगंज बीडीओ श्रीकांत तिवारी, एसडीओ एनएन भारतीय, सप्लाई इंस्पेक्टर बालेश्वरमणि त्रिपाठी सहित तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ