उमेश तिवारी
महराजगंज:भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज तड़के भारत से नेपाल मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली खबर के मुताबिक आज बुधवार तड़के चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह और एसएसबी संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त कर रहे थे कि सोनौली कस्बे से सटे पीलर संख्या 517/1 के पास से एक संदिग्ध युवक भारत से नेपाल की तरफ जा रहा था कि पुलिस के जवानो ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिस पर जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी तलाशी लिया गया तो 12 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गए युवक ने अपना नाम अनवर अली नाउ पुत्र कंपू नाउ निवासी गोनहा थाना विथरी जिला रूपंदेही नेपाल बताया है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि एक युवक को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। बरामद हेरोइन की कीमत 12 लाख रूपए आंका गया है। जिसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ