कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। खपराही रामपुर बावली में चल रही श्रीमदभागवत कथा में भक्तों की भीड़ जुट रही है। कथाव्यास आचार्य देवव्रत जी ने कंस वध उद्धव गोपिका संवाद, रूक्मणी विवाह आदि प्रसंगों पर मार्मिक कथा सुनाई। कथाव्यास ने कहा कि जो भक्तों के पापों का हरण कर लेते हैं वही नारायण हैं। जिसकी भगवान के श्रीचरणों के प्रति प्रीति होती है वही जीवन में मोक्ष को प्राप्त करता है। कथा प्रसंग में आचार्य ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से लोक परलोक दोनों सुधर जाता है। मुख्य यजमान अरविन्द कुमार द्विवेदी एवं प्रभावती ने व्यासपीठ का पूजन कर कथा व्यास का रोली चंदन से श्रीअभिषेक किया। संयोजक गणेशी प्रसाद द्विवेदी ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया। इस मौके पर डा. ललित तिवारी, पं. रमाशंकर शुक्ल, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, रूद्र नाथ तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, संजय द्विवेदी, रामसजीवन पाण्डेय, जय नारायण तिवारी, आलोक शुक्ल, महन्थ द्विवेदी, राकेश चतुर्वेदी, अजय द्विवेदी, श्वेतांक शुक्ल, दुर्गेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ