पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा:कटरा कुटी धाम पर ब्रह्मलीन संत सुंदर दास महाराज के पावन स्मृति में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी राम कथा का भव्य आयोजन 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अयोध्या धाम के भरतकुंड क्षेत्र से मानस मर्मज्ञ राष्ट्रीय कथावाचक पं अमरेश्वरानंद महाराज के मुखारविंद से किया गया है ! 11 अप्रैल को संत सुंदर दास महाराज को समर्पित कवि सम्मेलन ,श्रद्धांजलि सभा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है! शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारी हेतु मंदिर के सभाकक्ष में आयोजन समिति की बैठक मंदिर के महंत स्वामी चिन्मयानंद दास के अध्यक्षता में की गई ! कार्यक्रम के प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि कथा का समय दोपहर 3:00 से सायंकाल 7:00 बजे तक किया जाएगा !
11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक पूर्णाहुति हवन प्रातः11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक श्रद्धांजलि सभा संत सुंदरदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी एवं दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक सनातन संस्कृति को समर्पित कवि सम्मेलन विशाल भंडारा 1:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाएगा ! लोगों को आयोजन से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ