रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ। मुख्यअतिथि व्यवस्थापक अशोक सिंह, प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कोमल, अलका, प्रतिभा, सुमन, रोली, चांदनी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य गीत, संकल्प गीत, नृत्य नाटिका, भाषण सहित बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रविंद्र प्रताप सिंह ने किया। अध्यक्षता कर रहे डॉ आरबी सिंह ने एनएसएस के प्रतिभागियों से सात दिन के शिविर में सीखे गुणों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। वहीं, व्यवस्थापक अशोक सिंह ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा सुमैया बानो ने शिविर से जुड़ी जानकारी देते हुए करीब 15 मिनट भाषण दिया। कार्यक्रम के दौरान करनैलगंज ग्रामीण प्रधान मोहम्मद अहमद व करूवा प्रधान राजकुमार गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र बहादुर सिंह, ममता सिंह, अमरेश मौर्य अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। एनएसएस के कार्यक्रमाधिकारी डॉ विजय यादव एंव डॉ ममता मिश्रा ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में सपना, लक्ष्मी, धनकुमार, सत्येन्द्र कश्यप, सबनूर, श्वेता, काजल, अंशिका, स्वाति, काजल, शबनूर, शिवांशी, राघवेंद्र सिंह, श्याम मिश्रा सहित तमाम छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ