अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शुक्रवार को जिला क्षय रोग विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर महाविद्यालय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने भारत को टीबी मुक्त करने के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।
24 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सजीवन लाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता, एन एस एस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ आशीष कुमार लाल, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल व डॉ रमेश शुक्ल ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत 2025 तक टीबी मुक्त हो। इस सपने को साकार करने में जन जन की भागीदारी के साथ ही चिकित्सकों व उससे संबंधित लोगों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि सभी अपने कर्तब्यों का निर्वहन सही प्रकार से करें तो यह सपना जल्द ही साकार होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि क्षय रोग का इलाज संभव है। आवश्यकता इस बात की है कि क्षय रोग से बचाव, इसके लक्षण एवं रोग पर पूर्ण नियंत्रण होने तक पीड़ित व्यक्ति का उपचार जारी रखने के लिए आमजन को जागरूक बनाया जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सजीवन लाल व नोडल अधिकारी एन एस एस डॉ राजीव रंजन ने इस रोग के फैलने व लक्षण से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए "जन जन को जगाना है-टी बी को भगाना है" स्लोगन पर जोर दिया। इस अवसर पर एन एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ रमेश शुक्ल, डॉ सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, अविनाश विक्रम सिंह, शिवेंद्र सिंह, सुमित साहू, सुरेश, गणेश, संदीप, महेंद्र व शहजाद सहित तमाम लोग तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ