वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के निर्देश परजिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के समर्थन में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नगर के कंपनी गार्डेन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर संकल्प सत्याग्रह किया l मौजूद कांग्रेसियों ने "रघुपति राघव राजाराम"गाकर मोदी सरकार को सत्य, अहिंसा एवं न्याय के रास्ते पर चलने को प्रेरित कर आईना दिखाया l संकल्प सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी ने कहा कि जनता की आवाज को उठाने वाले राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता रद्द की गई जबकि उन्होंने सिर्फ संसद में अदानी की 20 हजार करोड़ की लूट के लिए जेपीसी जांच की मांग की थी, पूरी की पूरी भाजपा के मंत्री और सांसद राहुल गांधी जी का विरोध करने लगे और बोले कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं क्या अडानी के खिलाफ बोलना देशद्रोह है l यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि आखिर अडानी की कंपनियों को दिए गए 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं सिर्फ यही जवाब मोदी जी संसद में दे दे,दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि अब मोदी सरकार की तानाशाही एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस
जन-आंदोलन कर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है अब हम बैठने वाले नहीं हैं जरूरत पड़ने पर सड़क से लेकर संसद तक जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य होंगे l नगर अध्यक्ष इरफान अली ने सवाल किया कि भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहे राहुल गांधी जी पर पूरी सत्ता का हमला क्यों हो रहा है आखिर राहुल गांधी से मोदी सरकार इतनी भयभीत क्यों हो गई है जो उनकी संसद की सदस्यता रद्द कराने की साजिश करनी पड़ी।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य नरसिंह प्रकाश मिश्रा, पीसीसी सदस्य कपिल द्विवेदी,कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, पीसीसी सदस्य रोहित कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, आफाक अहमद,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, अब्दुल रहमान, पूर्व प्रत्याशी पट्टी विधानसभा सुनीता पटेल, पीसीसी सदस्य दिलीप गौतम,पीसीसी सदस्य दानिश माबूद,जमुना प्रसाद पांडेय,रामरतन तिवारी, ज्योत कुमार तिवारी गल्ली, अभय किशोर त्रिपाठी, संजय इस्तियाक, सलीम उल्ला, श्याम शंकर तिवारी, मो बिलाल,अजित सिंह, बबलू दुबे,सुभाष तिवारी, सोनी तिवारी, शहजाद अहमद, मोनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ