Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न



 वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत फेज-2 में ओडीएफ प्लस हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में गंगा किनारे अवस्थित ग्राम/ग्राम पंचायतों को ठोस, द्रव अपशिष्ट प्रबन्धक (एसएलडब्ल्यूएम) की कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस कार्य में जो नोडल अधिकारी नामित है उस कार्य की गुणवत्तापूर्ण जांच करें, अगर यदि कार्य की प्रगति धीमी है तो प्रगति में तेजी लायी जाये, यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण नही पाया जाता है तो विभागीय कार्यवाही की जाये। गोबर धन योजनान्तर्गत सामुदायिक बायोगैस प्लान्ट के निर्माण के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड लालगंज के चयनित ग्राम पंचायत पहाड़पुर में बायोगैस प्लान्ट निर्मित कराया जाना है। बायोगैस प्लान्ट निर्मित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि बायोगैस प्लान्ट निर्मित होने के बाद ही एजेन्सी/फर्म का भुगतान किया जाये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवशेष लाभार्थियों के किस्त का भुगतान समय से करायें जिससे लाभार्थियों का शौचालय जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन यूनिट (पी0डब्लू0एम0यू0) निर्माण हेतु क्रेडिट लिमिट जारी किये जाने पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद के 5000 से अधिक आबादी वाली 47 ग्राम पंचायतों में क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष धनराशि एवं ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में 80 कार्य अभी अपूर्ण है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक सामुदायिक शौचालय के कार्य अवश्य पूर्ण कर लिये जाये एवं डीसी एनआरएलएम को भी निर्देशित किया कि अपने कर्मचारियों को लगाकर कार्य को पूर्ण करायें जिससे कि 31 मार्च तक सामुदायिक शौचालय क्रियाशील हो जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने निर्देशित किया कि जनपद में जो पंचायत भवन के कार्य के लिये धनराशि प्राप्त हुई है उसे पंचायत भवन के कार्यो में लगाया जाये, अन्य कार्यो में न लगाये, जिन ब्लाकों में पंचायत भवन अपूर्ण है वहां से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा यदि लापरवाही बरती जाती है तो एफआईआर दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही की जाये।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत शौचालयों का उपयोग लोगों द्वारा शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों के कार्य पूर्ण कराये यदि लापरवाही पायी जाये तो वहां के प्रधान, सचिव, एडीओ पंचायत को नोटिस दी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे