Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में धर्मानुरागियों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को श्रीरामनवमी के दूसरे दिन सगरा सुंदरपुर से लालगंज तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। सनातन धर्म व संस्कृति जनजागरण के उददेश्य से निकाली गयी शोभा यात्रा विहिप के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय की अगुवाई में सगरा सुंदरपुर स्थित बाबा नर्वदेश्वर धाम से प्रारम्भ हुई। शोभा यात्रा के शुभारंभ से पहले श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का विधिविधान से पूजन अर्चन किया। शोभा यात्रा सगरा सुंदरपुर बाजार, सोमेश्वर धाम, बाबा बूढ़ेश्वर नाथ धाम पहुंची तो डीजे की धुनों पर नाचते गाते व भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते धर्मानुरागियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात् विहिप के तत्वाधान मे निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा लालगंज पहुंची। लालगंज में संगम चौराहा होते हुए सीएचसी, इंदिरा चौक, तहसील होते हुए जंगली वीर बाबा तक पहुंची। शोभा यात्रा मे शामिल धर्मानुरागियों ने तलवारबाजी व लाठी डंडो से जमकर करतब दिखाया।धर्मानुरागियों का जोश देख समूचा इलाका प्रभु श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। शोभा यात्रा जंगली वीर बाबा पहुंचकर समाप्त हुई। यहां विहिप के कार्यकर्ताओं ने विधिविधान से पूजन अर्चन कर जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम का संयोजन विहिप के सह मंत्री नागेन्द्र भूषण शुक्ल ने किया। इस मौके पर मोहनलाल, अम्बरेश, जुगनू, चंचल, गोल्डी पाण्डेय, सुभाष मिश्र, विमल, बृजेश शुक्ल, लवलेशानंद, प्रभाकर, रीशू, गुडडू, राजकिशोर शुक्ल, सम्राट, तात्या, स्नेहिल व निर्भय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे