कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। पति एवं पत्नी की फंदे से फांसी लगाकर मौत को लेकर शनिवार को परिजनों मे कोहराम मच गया। वही पुलिस ने दम्पति के शवो को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। हालांकि घटना को लेकर मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्री एवं दामाद की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
सांगीपुर थाना के सेमरी देउम पूरब गांव निवासी लक्ष्मण सरोज का पुत्र सोनू सरोज 32 व उसकी पत्नी मिथिलेश 30 शुक्रवार की रात एक संदिग्ध परिस्थितियों मे एक कमरे मे फांसी के फंदे से कुछ अंतराल पर अलग अलग झूलते मिले। परिजनो के मुताबिक सोनू शुक्रवार की रात अपने भतीजे रवि के यहां शादी के कार्यक्रम को लेकर हुए खाने पीने के आयोजन के बाद अपने घर मे सोने चला आया। कुछ देर बाद खाना खाकर पत्नी मिथिलेश भी कमरे मे सोने के लिए पहुंची तो पति सोनू को धन्नी के सहारे साडी के फंदे से से झूलता देख आवाक रह गयी। मिथिलेश ने रोते बिलखते चाकू से साडी का फंदा काटकर पति को नीचे उतारा। पत्नी ने उस पर पानी के छीटें भी फेंके पर जब सोनू की सांसे थमी देखा तो दहाड मारकर रोने लगी। इस बीच सोनू की मां दुर्गा बहू का विलाप सुनकर वहा पहुंची। बेटे को मृत देख दुर्गा भी रोने बिलखने लगी। परिवार के सदस्य तथा आसपास के लोग घर मे रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। इसके बाद सोनू के शव को आंगन मे लाया गया। इधर सोनू के शव के पास लोग रो विलख रहे थे कि अचानक उसकी पत्नी मिथिलेश भी कमरे मे पहुंची और साडी का फंदा धन्नी से लगाकर झूल गयी। परिजन कुछ देर तक बहू को न देखकर उसकी खोजबीन की तो उसे भी फंदे पर झूलता देख आवाक रह गये। सास दुर्गा ने चाकू से बहू के साड़ी का फंदा काटा और रोते बिखलते शव बाहर निकलवाया। सूचना पर सांगीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक पति पत्नी के शव को कब्जे मे लेकर शनिवार की सुबह पीएम के लिए भेजवाया है। सूत्रो के मुताबिक सोनू अपने बच्चो के साथ दिल्ली मे भरणपोषण के लिए रहता था। हाल ही मे सत्ताईस फरवरी को भतीजे रवि की शादी मे शामिल होने के लिए वह पत्नी मिथिलेश के साथ गांव आया था। मृतक दम्पति अपने पीछे एक चार वर्षीय मासूम पुत्र के साथ तीन पुत्रियों को भी निराश्रित छोड गये हैं। बच्चों के सिर से एक साथ पिता व मां का साया उठ जाने से घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखे भी भर आयी दिखी। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका मिथिलेश का पिता रोते बिलखते बेटी की ससुराल आया। पिता पडोसी अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर के कनुकोटवा कालिकन निवासी सुखराम सरोज ने सांगीपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी लड़की मिथिलेश तथा दामाद सोनू को आये दिन जमीनी बंटवारे को लेकर मारापीटा जाता था। तहरीर मे आरोप लगाया गया है कि सोनू के पिता लक्ष्मण, भाई राममनोहर तथा भतीजा राममनोहर का पुत्र रवि एवं थाना संग्रामपुर के रानीपुर कालिकन निवासी मुनारी के पुत्र देशराज ने एकराय होकर हत्या कर दी। एसओ सांगीपुर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या की प्रतीत हो रही है। पीएम रिर्पोट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एसओ का यह भी कहना है कि तहरीर की जांच पडताल के बिंदुओ पर भी पुलिस कार्रवाई मे लगी हुई है। हालांकि घटना को लेकर गांव के लोगों में यह भी चर्चा है कि मृतक पति पत्नी का भी आपस मे अनबन रहा करता था। दोनों के बीच छुटपुट विवाद को लेकर थाने मे भी इसके पहले शिकायत भी आपस मे की गयी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ