रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करीब दो माह से सरयू नदी स्थित कटरा घाट पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बाधित था। पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण होने के उपरांत टेस्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार से बुधवार तक पुल पर सभी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
30 जनवरी से मरम्मत के लिये गोण्डा लखनऊ फोरलेन स्थित कटराघाट पुल को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके मरम्मत की डेटलाइन 31 मार्च दी गई थी। बन्धु ट्रेडर्स लखनऊ द्वारा पुल के वेयरिंग बदलने का काम पूरा कर लिया गया है। अब पुल में लगे जैकों को नीचे करने का काम शुरू हो चुका है। जिससे अब पुल से हल्के भार वाले वाहनों को भी गुजारा जा रहा है। शनिवार को पुल के मरम्मत कार्य में लगे कर्मियों ने बताया कि पुल में आई कमी को दूर कर दिया गया है। टेस्टिगं टीम को छोड़कर बाकी कर्मचारी वापस हो चुके है। अब पुल में लगे जैकों को नीचे किया जा रहा है। टेस्टिंग समाप्त होते ही पुल से बैरीकेट हटा दिए जाएंगे। इसके बाद अधिकारियों के दिशा निर्देश में पुल को भारी वाहनों के लिये फिर से चालू कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ