कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सैदापुर में स्थित राजघराने के युवराज के फार्म हाउस पर सात दिवसीय रामलीला राम कलेवा होने के बाद सम्पन्न हो गई। इस दौरान क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ साथ थानाध्यक्ष खमरिया ने कलेवा में प्रतिभाग किया।
क्षेत्र के सैदापुर में स्थित बीजेपी नेता व ईसानगर राजघराने के युवराज कुँवर रुद्र प्रताप सिंह बन्नू भैया के फार्म हाउस पर हो रही सात दिवसीय रामलीला रामकलेवा के साथ ही सम्पन्न हो गई। इससे पूर्व राम कलेवा में महिला नृतयोंगनाओ द्वारा मीठी ,मीठी गालिया सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। मेला अध्यक्ष/प्रबन्धक व युवा बीजेपी नेता कुंवर रुद्रप्रताप सिंह बन्नू भैया, थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे के साथ साथ ग्राम प्रधान राजाराम तिवारी,कमेटी के सदस्य बाबूराम तिवारी,इरफ़ान,मनीष चौरसिया,अमृत लाल,शिवकुमार मिश्रा,मस्तराम,विजय तिवारी,राकेश तिवारी,सुभाष श्रीवास्तव,इसरार,अख्तर खा, रामपाल भार्गव,निर्भय शुक्ला,प्रवीण सिंह समेत अन्य सदस्यों ने भगवान को कलेवा खिलाकर यथोचित दक्षिणा देकर भगवान राम की आरती उतारी तथा रामलीला का समापन कर दिया गया। इस दौरान रामलीला देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ