Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेलजोल की संस्कृति को मजबूत बनाने के साथ शिक्षाविद पीढ़ी को राष्ट्रीयता के प्रति समर्पण का बोध कराएं: प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मेलजोल की हमारी अनूठी संस्कृति को मजबूत बनाते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय चरित्र का शिक्षाविद सशक्त बोध कराएं। उन्होने कहा कि दुनिया के बदलते परिवेश मे सशक्त भारत का यह वैभवशाली नेतृत्व दिनोदिन इसलिए अग्रेतर है क्योकि भारत का ज्ञान एवं विज्ञान मेधाशक्ति का पूरे विश्व में आज परचम लहरा रहा है। सांसद प्रमोद तिवारी मंगलवार को दलापटटी स्थित जेएनएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव मे बतौर मुख्यअतिथि कहा कि शिक्षा का स्वरूप मेधावियों मे उच्च ज्ञान की क्षमता विकसित करने के साथ राष्ट्रीय प्रगति एवं नवनिर्माण के प्रति दृढ़ संकल्प की प्रेरणा पर केन्द्रित होना चाहिए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की प्रतिभाएं दुनिया के कई देशो मे जिस तरह से हमारी गौरवगाथा का चार चांद लगा रही है वह सिर्फ प्रतिभाओं मे कडी मेहनत व लगन के साथ सर्वश्रेष्ठता के मुकाम को हासिल करने का सफल संकल्प है। श्री तिवारी ने कार्यक्रम में अभिवावको तथा छात्र छात्राओं को स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से होली की मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारा को प्रदर्शित करने वाला अनूठा पर्व है। उन्होने कहा कि देश दुनिया मे भारत की अनेकता मे एकता दर्शाने वाले इस पर्व से यह भी संदेश मिलता है कि हम भारतीय मानवता और इंसानियत को सदैव गले लगाते है। उन्होने कहा कि भारत की सबसे बडी शक्ति भी यही है कि यहां विविध जाति एवं धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं किन्तु वे आपस मे एक दूसरे से अगाध प्रेम व स्नेह करते हैं। उन्होनें लोगों से कहा कि देश और समाज को सशक्त बनाये रखने के लिए आपसी भेदभाव तथा ईर्ष्या व द्वेष को भुलाकर मजबूत राष्ट्र के निर्माण की चेतना को जागृत बनाये रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन रामअभिलाष शर्मा ने किया। प्रबंधक उमाशंकर शर्मा ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और यहां होली की पूर्व संध्या पर बाबा को अबीर गुलाल अर्पित कर लोकमंगल की प्रार्थना की। प्रमोद तिवारी ने हरनाहर में आयोजित समाजसेवी पं. अवधेशकांत उपाध्याय के संयोजन मे आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ मे भी पहुंचकर द्वारिकाधीश का प्रसाद चखा। इस मौके पर राधेश्याम मिश्र, महेन्द्र सिंह, गुडडू सिंह, रामकृपाल पासी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पप्पू तिवारी, ददन सिंह, भूपेन्द्र तिवारी काजू, भुवनेश्वर शुक्ल, सोनू तिवारी, माता प्रसाद पाण्डेय, रवीन्द्र मिश्र, सुनील त्रिपाठी, महन्थ द्विवेदी, रामजस सरोज, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे