कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी आखिर सच साबित हुई। बंगाल की खाड़ी में बने विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदलने से प्रतापगढ़ जिले के कई इलाकों में आज दोपहर 3 बजे के आसपास तेज हवा के पश्चात बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे खेतों में रवी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जो किसानों के लिए परेशानी का कारण है। तेज हवा के साथ बारिश होने और ओले गिरने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौसम विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि अगले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है? समाचार भेजे जाने तक बारिश का सिलसिला जारी था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ