पंश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज(गोंडा) राहुल गांधी से घबरा गई है मोदी सरकार "रत्नेश मिश्रा।
नवाबगंज क्षेत्र के किशुंदासपुर गाँव के बैरीसाल पुरवा निवासी एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रत्नेश मिश्रा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ पत्रकारो से मुखातिब होकर सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी के सवालों से डरकर भाग रही है,राहुल गांधी देश की आम जनता और विपक्ष की मज़बूत आवाज़ बनकर उभर रहे हैं। राहुल गांधी संसद में लगातार नरेन्द्र मोदी और उनके मित्रों की लूट की पोल खोल रहे हैं, वो आम लोगों के साथ गरीब, मजलूम, मध्यम वर्ग के व्यापारियों की आवाज जाति-धर्म, समुदाय से ऊपर उठकर बुलंद कर रहे हैं। मोदी सरकार अपने तानाशाही रवैये से सरकारी मशीनरी और जांच एजेंसी को तो भटका कर उत्पीडन का कार्य करा रही हैं लेकिन यह सरकार राहुल गांधी को सदन से तो निकाल सकती है लेकिन जनता के दिल से नही। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देश के लिए सबकुछ बलिदान करने को तैयार हैं। प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ नवाबगंज कांग्रेस के जिला महासचिव आशीष त्रिपाठी 'दीपू' बृजेश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष अभय शुक्ला, देवांश तिवारी, नईम खान, प्रांजल तिवारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ