मोहम्मद सुलेमान/ सलाहुद्दीन
गोंडा! गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने हजरत शेख सम्मन शाह के दरगाह पर 5 मार्च से 6 मार्च सुबह तक चला कव्वाली का प्रोग्राम दूरदराज से आए लोग सुनते रहे कव्वाली और झूमते रहे शेख सम्मन शाह के मुरीद बताते चलें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलावा मे बने उक्त मजार पर हर वर्ष तकरीर और कव्वाली का प्रोग्राम होता है यहां पर 4 तारीख को तकरीर का प्रोग्राम था जिस का समापन हुआ और 5 मार्च को कव्वाली का प्रोग्राम शाम को शुरू हुआ और 6 मार्च सुबह तक चला जिसमें हजरत के सभी मुरीद झूमते रहे दूर-दराज से लोग आए और कव्वाली का लुफ्त उठाते रहे कमेटी अध्यक्ष ईरान अली ने बताया की यहां पर बने मजार काफी पुराने हैं जहां पर लोग हर जुम्मे रात को आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं सिनी और चादर चढ़ाते हैं हर किसी के द्वारा मांगी गई मुराद इस मजार पर पूरी होती है और जुमेरात को सैकड़ों संख्या में लोग दूर-दराज से आते हैं वहीं हर नौचंदी जुमेरात को भी लोग आते रहो और अपनी मन्नतें मांगते हैं जिनकी मन्नते पूरी होती है वह चढ़ावा चढ़ाते हैं काफी दूरदराज तक मशहूर है हजरत का दरगाह जो मोतीगंज से 5 किलोमीटर की दूरी पर है सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात रहती है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ