अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे एन .सी.एस .टी,सी.डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में 28, फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ दिव्य दर्शन तिवारी प्राचार्य गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करके किया । इसके बाद समाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। जे.पी मिश्रा (एकता मांटेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य) गोविंद पाठक (बाल विद्या मंदिर स्कूल, मथुरा बाजार) सुधीर वर्मा (शिवा फाउंडेशन, बाराबंकी) आशुतोष पाठक (युवा वैज्ञानिक), शुभाष कसौधन (बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब के अध्यक्ष), दिलीप ओझा, रिचा पांडेय ( अखिल भारतीय विज्ञान दल बालिका टीम लीडर) , प्रतीक्षा सिंह (बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब बालिका टीम लीडर ), सौम्या मैम, प्रतिमा मैम, पूर्णिमा मैम, कांति, रुचि मैम, मोहिनी मैम, एम.बी पाण्डेय और गुड्डन पाण्डेय ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया । इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने जय जय भगवती सुर भारत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए मां सरस्वती की आरती उतारी । और अखिल भारतीय विज्ञान दल के सस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं माता-पिता की आरती की गई । इसके बाद स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी पर बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल और चार्ट पेपर बना कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का अवलोकन कराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दिव्य दर्शन तिवारी और राजेश्वर मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि आशुतोष पाठक युवा वैज्ञानिक ने बच्चों के मॉडल से संबंधित प्रसन्न पूछे प्रश्नोत्तरी के इस कार्यक्रम को बच्चों ने बखूबी निभाया और निर्णायक मंडल को संतुष्ट कर दिया ।जल संरक्षण यंत्र, पर्यावरण संरक्षण, बॉर्डर सुरक्षा यंत्र, ज्वालामुखी, पौधे के बारे में जानकारी दी, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, इत्यादि विज्ञान माडल लगाए गए थे। सभी प्रतिभागी विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र एवम् छात्राएं सौम्या सिंह अर्चित तिवारी, श्रद्धा तिवारी, ओम पांडेय, दिव्यांशी पांडेय, आर्यन शुक्ला, को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया । विज्ञान जागरूकता मेला में राष्ट्रीय संस्थानों सरकारी तथा स्वयं सेवी संस्थानों के स्टॉल लगाए गए थे। हजारो लोगों ने विज्ञान मेला का अवलोकन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ