अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में शुक्रवार को हस्तशिल्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी तथा एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया । वक्ताओं ने अपने संबोधन में हस्तशिल्प के महत्व तथा उसके लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
3 मार्च को" हस्तशिल्प जागरूकता कार्यक्रम मैं बोलते हुए मुख्य अतिथि आरती तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडे ने कहा कि हस्तशिल्पियों हेतु अत्यधिक प्रासंगिक एवं उपयोगी है । सभी हस्तशिल्पियाँ भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं"। उन्होंने कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं बलरामपुर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जनपद बलरामपुर द्वारा आयोजित एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में आयोजित एक दिवसीय हस्तशिल्प जागरूकता सेमिनार के दौरान को संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडे प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज द्वारा किया गया। उपस्थित हस्तशिल्प महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि आकांक्षी जनपद बलरामपुर मैं इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निश्चय ही हस्तशिल्प विभाग बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं । ऐसे ही कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर इस जनपद की महिलाएं भी हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पाद बनाकर अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हस्तशिल्प के विकास एवं उन्नयन हेतु चलाए जा रहे योजनाएं अत्यधिक उपयोगी हैं । विशेष रुप से हस्तशिल्प उत्पाद के विपणन हेतु पूरे भारतवर्ष में लगाए जाने वाले मेले हस्तशिल्पियों हेतु रोजगार का सशक्त माध्यम है। सेमिनार में हस्तशिल्प विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे वाराणसी से चलकर आए हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन के द्वारा हस्तशिल्प विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया। कार्यदाई कंपनी के निदेशक ने उपस्थित अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। उप तहसील जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित करने वाले विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख रूप से श्याम मनोहर तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता, पुनीत मणि त्रिपाठी जिला समन्वयक सीएमओ ऑफिस, राजेश पांडे उपायुक्त उद्योग बलरामपुर, रागिनी मिश्रा जिला महिला कल्याण अधिकारी, अखिलेश मौर्य जिला मिशन प्रबंधक एन आर एल एम एवं विवेक पांडे मिशन ब्लॉक प्रबंधक तथा हस्तशिल्प जागरूकता सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर सुनील शुक्ला विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, कुमारी साक्षी शर्मा विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, प्राची सिंह, सीमा पांडे, विवेक पांडे एनआरएलएम अखिलेश कुमार, जिला प्रबंधक एनआरएलएम कृतिका तिवारी, प्रोफेसर समाजशास्त्र मीरा वर्मा, इंपैनल्ड डिजाइनर एवं कुमारी बबीता इंपैनल डिजाइनर ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात विस्तारपूर्वक रखी। इस अवसर पर परवीन बानो, वेद प्रकाश मिश्रा, परवेज अहमद, कमाल अशरफ, अरमान सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ