Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अठारह मार्च को विपक्ष के उपनेता बनने पर प्रमोद तिवारी का लालगंज में होगा गर्मजोशी से स्वागत



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता बनने के बाद प्रमोद तिवारी अठारह मार्च को रामपुर खास आयेगे। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के साथ सांसद प्रमोद तिवारी लालगंज में दिन मे एक बजे कार्यकर्ताआंे द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। विपक्ष के उपनेता बनने के बाद यहां पहली बार पहुंच रहे प्रमोद तिवारी के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं को गुरूवार से ही तैयारियों मे मशक्कत करते देखा गया। कार्यकर्ता लालगंज इंदिरा गांधी चौक की साजसज्जा के साथ प्रमोद तिवारी के स्वागत को लेकर उत्साहजनक तैयारी में जुट गये है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद के स्वागत को भव्य बनाने को लेकर गुरूवार को यहां कैम्प कार्यालय पर तैयारी बैठक में कार्यकर्ता रणनीतिक चर्चा मे भी मशगूल देखे गये। कार्यकर्ताओं में प्रमोद तिवारी के राज्यसभा में उपनेता के अलावा संसद की वित्त तथा गृह एवं जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों मे भी सदस्य बनाये जाने को लेकर उत्साह और ज्यादा छलकता देखा जा रहा है। बैठक मे शामिल विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, जिपंस रघुनाथ सरोज, लालजी यादव, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, अशोकधर द्विवेदी, अरविंद सिंह, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, छोटे लाल सरोज, आचार्य विन्देश्वरी पटेल, पूर्व प्रमुख ददन सिंह आदि ने बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के भव्य स्वागत को लेकर अपने सुझाव सौपे। वहीं चौक पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा की साजसज्जा के साथ पार्क के रंगरोगन व नगर मे विभिन्न स्थानों पर प्रमोद तिवारी के स्वागत को लेकर भी तैयारियां जोर पकडती दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे