कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता बनने के बाद रामपुर खास में शनिवार को प्रमोद तिवारी के स्वागत में अपार जनसमुदाय उमडा दिखा। हालांकि बीच में अचानक बारिश को लेकर कुछ देर के लिए कार्यक्रम के आयोजको के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच आयी। थोडी ही देर में बारिश थमी तो कार्यकर्ताओं के चेहरे हल्की धूप देख खिल भी उठे। बूंदाबांदी पर भी कार्यकर्ताओं व जनसभा मे आयी जनता का उत्साह भारी देखा गया। जनसभा में महिलाओं की भारी भीड के साथ विधानसभा क्षेत्र के हर कोने से जुटे समर्थक प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के भाषण के दौरान समर्थन मे लगातार उत्साहजनक नारेबाजी भी करते रहे। हेलीपैड से लेकर चौक तक पहुंचने मे प्रमोद तिवारी की फ्लीट भी भीड के उत्साह के कारण रेंगती दिखी। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने लालगंज के बड़े हनुमान जी मंदिर पर जब मत्था टेका तो यहां शंख ध्वनि से आचार्य समूह द्वारा स्वस्ति वाचन भी किया गया। वाहन पर बने ऑटोमैटिक मंच पर प्रमोद तिवारी व विधायक मोना जहां दोनो तरफ हाथ हिलाकर समर्थको का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, वहीं छज्जाओं से भी लोग प्रमोद तिवारी व विधायक मोना पर गुलाब की पंखुड़ियां से अपनत्व प्रदर्शित करने में उत्साहित दिखे। हेलीपैड पर स्वागत के लिए उमडे कार्यकर्ताओं के बाद नगर की सडक पर प्रमोद तिवारी को जब स्थानीय लोग हाथो हाथ लेने की कसरत में दिखे तो पुलिस व प्रशासन भी सकते मे आ गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लालगंज के अलावा लीलापुर तथा सांगीपुर व संग्रामगढ़ थानो की पुलिस व पीएसी को जमकर मशक्कत भी करनी पड़ी। वहीं अपने लोगों का जोश तथा उत्साह देखकर प्रमोद तिवारी स्वयं तथा उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के चेहरे पर भी मुस्कान तैरती दिखी। चिर परिचित अन्दाज में प्रमोद तिवारी समर्थकों व कार्यकर्ताओं से भारी भीड़ के कारवें मे भी हर एक से मिलने की लगातार कोशिश में तल्लीन दिखे। कार्यकर्ताओं का जोश उड़ते हुए अबीर गुलाल तथा फूलों की महक के बीच रामपुर खास के लिए शनिवार का दिन होली की रंगत और ईद की मिठास के साथ साथ हो रही आतिशबाजी दीपावली की चमक भी बयां कर रही थी। कार्यकर्ताओं व समर्थको की खुशी देख उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना तथा छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना व विधायक पुत्र राघव मिश्र भी खुशनुमा माहौल में प्रमोद तिवारी के साथ लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन करने में गदगद दिख रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ