कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता बनने के बाद सोमवार को विपक्षी एकता को साधने में सफल दिखे प्रमोद तिवारी को संसद के अंदर तथा बाहर अगुवाई करता देख जिले के कांग्रेसियों व समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल देखा गया। वहीं प्रतापगढ़ जिले के एक और बढ़ते राजनैतिक महत्व व कांग्रेसीगढ़ रामपुर खास के राष्ट्रीय राजनीति में मजबूत दिख रहे कद को लेकर भी प्रमोद तिवारी के समर्थकों में उत्साह का माहौल भी देखा गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रमोद तिवारी सोमवार को विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में संसद सत्र शुरू होेने के ठीक पहले शामिल हुए। इसके बाद राज्यसभा में प्रमोद तिवारी ने विपक्ष के उप नेता के रूप में संयुक्त विपक्ष की ओर से अदानी के मसले पर जेपीसी की मांग पर अड़े विपक्ष का धारदार नेतृत्व किया। विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी की अगुवाई में केन्द्र की मोदी सरकार की अदानी तथा राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने को लेकर तगड़ी घेराबंदी के कवायद के बीच सदन स्थगित हो गया। इसके बाद उप नेता विपक्ष प्रमोद तिवारी के साथ समूचे विपक्ष से जुड़े सांसदों तथा नेताओं ने अदानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर संसद भवन से गांधी प्रतिमा तक प्रभावी मार्च भी किया। संयुक्त विपक्ष की ओर से नेतृत्व की कमान संभाले प्रमोद तिवारी लोकसभा तथा राज्यसभा के विपक्षी दलों के सांसदों के साथ मीडिया के साथ रूबरू हुए। कांग्रेस के कद्दावर तथा विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने संसद के गतिरोध पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विपक्ष का रूख साफ करते हुए सरकार पर हमलावर अंदाज में कहा कि पिछले तेरह मार्च से संसद में अदानी के मसले को दबाने के लिए जो ड्रामा चल रहा है वह बिना प्रधानमंत्री के इशारे के नहीं हो सकता। उन्होंने विपक्ष का रूख और स्पष्ट करते हुए कहा कि देश की जनता के हित में सरकार चाहे जितना डराए कांग्रेस व विपक्ष इस बड़े घोटाले पर जेपीसी के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस की समान विचारधारा से मेल खाने वाले अन्य विपक्षी दलों का भी नेतृत्व करने में सफल दिखे प्रमोद तिवारी को लेकर यहां लोगों में यह भी चर्चा दिखी कि प्रमोद तिवारी बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष का एक बड़ा मोर्चा लोकसभा चुनाव के पहले बनाने में सफल हो सकेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के अलावा प्रमोद तिवारी के सोमवार को संयुक्त विपक्ष की अगुवाई देख विपक्षी दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं में भी चर्चा के बीच इसे सार्थक पहल आंका जाते देखा गया। सपा नेता टीपी यादव, बसपा नेता विजय मिश्र बाबी, अपना दल बलिहारी के प्रदेश महासचिव डाॅ. अरूण कुमार द्विवेदी व राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलभूषण शुक्ल का भी कहना है कि प्रमोद तिवारी के द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता के रूप में प्रभावी पहल से भाजपा को लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करने में सफलता मिलने की उम्मीद अब और बढ़ती दिख रही है। वहीं लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर सोमवार को जुटे कांग्रेसियों तथा विधायक मोना व प्रमोद तिवारी के समर्थकों में भी सांसद प्रमोद तिवारी के संसद के अन्दर तथा बाहर विपक्ष के प्रभावी नेतृत्व को देख चेहरे खिले नजर आए। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने नई दिल्ली में प्रमोद तिवारी के द्वारा संयुक्त विपक्ष की अगुवाई की यहां जानकारी देते हुए इसे प्रतापगढ़ जिले के बढ़ते राजनैतिक महत्व की एक और बड़ी उपलब्धि ठहराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ