जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने सःकुशल बरामद कर उसके परिजनो को किया सुपुर्द, बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को बुके भेटकर दिया धन्यवाद। दिनांँक 16.03.2022 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम माधवपुर निवासी कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा थाना कोततवाली देहात में सूचना दी गयी। कि उनका 17 वर्षीय लड़का जो दिनाँक 15.03.2023 को घर से दोपहर में साईकिल से निकला था जो घर नही लौटा। उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात/साइबर सेल की संयुक्त टीम को बालक की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली देहात व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर काफी खोजबीन की गयी। तो उक्त गुमशुदा बालक का राजस्थान में होना पाया गया। जिस पर साइबर सेल टीम द्वारा राजस्थान पुलिस से समन्वय स्थापित कर उक्त बालक को सकुशल बरामद कराया गया। साइबर सेल टीम व कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक की सूचना के महज 48 घण्टे के अन्दर गैर प्रान्त(राजस्थान के जयपुर जिला) से सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। आज दिनाकं 27.03.2023 सोमवार को बालक के परिजनो द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर को बुके भेटकर हृदय से धन्यवाद दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
बरामदकर्ता टीम में प्रभारी साइबर सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम, उपनिरीक्षक विजय बहादुर यादव मय टीम थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ