पलिया कोतवाली के पतवारा गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ छापामार अभियान चलाया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पलिया कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ औचक छापामार अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शराब बनाने के काम में आने वाले हजारों लीटर लहन, उपकरण व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। टीम के द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी।
होली पर्व के मद्देनजर प्रशासन खासा अलर्ट है। लगातार अधिकारी बैठक कर लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में आबकारी इंस्पेक्टर केपी सिंह व कोतवाल पीके मिश्रा की मौजूदगी में दोनों विभाग के द्वारा कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ औचक छापामार अभियान चलाया गया। टीम ने क्षेत्र के गांव पतवारा, छोटी पलिया व धूसर आदि गांवों में पहुंचकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान टीम ने हजारों लीटर शराब बनाने के कार्य में आने वाले लहन, उपकरण व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जानकारी देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग समय समय पर कच्ची कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाता रहता है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभिन्न गांवों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ