कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के अगई मे आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मे आये अर्न्तजनपदीय कवियों ने अपनी रचनाओ से समा बांधी। लालगंज के अगई स्थित राममूर्ति मिश्र इण्टर कालेज मे कवि सम्मलेन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की छोटी सुपुत्री प्रो. डॉ. विजयश्री सोना रहीं। संस्कृत विद्वान आचार्य रमाशंकर मिश्र मधु की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकारों के साथ मुख्यअतिथि डा. विजयश्री सोना को आयोजन समिति द्वारा शाल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्यअतिथि डा. विजयश्री सोना ने कहा कि साहित्य के द्वारा समाज व देश को सदैव राष्ट्र की जागरूकता को लेकर मजबूत दिशा मिला करती है। दिल्ली से पधारे कवि भुवनेश सिंघल भुवन ने शहीद भगत सिंह पर आधारित अपनी रचना से श्रोताओं मे जोश भरा। वहीं प्रयागराज से आये डॉ. सुरेश गौतम की रचना याद आती है अब भी तेरी, तुझसे बिछडे जमाने हुए पढ़कर खूब तालियां बटोरी। अहमदाबाद से आये मनु कुमार ने अपने हास्य व्यंग से लोगों को खूब गुदगुदाया। वही मध्य प्रदेश की कवयत्री सरला मिश्रा ने नारी सशक्तीकरण पर आधारित गीत पढ़ा। वहीं लखनउ से आयी कवयत्री हेमा पाण्डेय की श्रृंगार से भरी रचनाओं ने समा बांधी तथा कानपुर की डा. अंजना कुमार की रचना भी खूब सराही गयी। कवि शिवम भगवती, डा. अंबिकेश त्रिपाठी, डा. केएन सिंह, गौरव शर्मा, आशुतोष मौर्य आदि कवियों की रचनाएं भी सराही गयी। कवि सम्मेलन के बाद प्रयागराज के आये कलाकारों की मनमोहक झांकियो की प्रस्तुति ने लोगों को मुग्ध किया। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष समेत प्रबुद्धजनों का सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर मिश्र व संचालन कवि हरबहादुर हर्ष ने किया। आयोजक विजय शंकर मिश्र ने अतिथियो का स्वागत एवं प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ने आभार जताया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, संजीत शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, अनूप विश्वकर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, शिवबहादुर, विजय वर्मा, फूलचंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार पाल, नन्हें पाल, बविता वर्मा, शिखा तिवारी, स्वाती सिंह, सरिता, अर्चना, हरिकेश मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ