गोण्डा: सोशल मीडिया पर फिल्मी स्टाइल में अवैध असलहा प्रदर्शित करना युवक को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।
बता दें कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर modelraj12 नाम के आईडी पर फिल्मी स्टाइल में फिल्मी गाने के साथ असलहे का प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने उक्त युवक का तलाश शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार
वही पुलिस का दावा है कि उपनिरीक्षक गोपाल सिंह, बलरामधर दुबे मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो के बाबत लोगों से जानकारी अर्जित की तो पता चला कि उक्त फोटो में दिखने वाला लड़का डुमरियाडीह क्षेत्र के तालुक पुरवा का निवासी है। पुलिस टीम तालुक पुरवा के तरफ चल पड़ी।तालुक पुरवा जाने वाले मोड़ पर पहुँचते एक लड़का चेकदार फुल शर्ट व जिन्स पैन्ट पहने हुए तालुक पुरवा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जो सोशल मीडिया में वायरल फोटो से मिल रहा था । पुलिस वालो को देखकर पीछे मुड़कर गाँव के तरफ तेज कदमों से जाने लगा कि शक होने पर पुलिस वाले एक बारगी तत्परता दिखाते हुए उसके पास पहुंचकर रोक लिया गया।
कौन है आरोपी
पुलिस के पूछने पर आरोपी ने अपना परिचय वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह अंतर्गत तालुक पुरवा निवासी राज बरवार पुत्र राज कुमार बरवार बताया।
असलहा बरामद
पुलिस को जामा तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पैन्ट में कमर के पास खुशा हुआ एक अदद तमंचा 12 बोर बरामद हुआ जिसका हुलिया बट-चार अंगुल बाडी छः अंगुल वैरल ग्यारह अंगुल खोलने बन्द करने के लिए खटका ट्रेंगर व हैमर लोहे का है मुठिया पर लकड़ी का चाप लगा है।
क्या हुई कार्यवाही
पुलिस ने आरोपी युवक को अवैध असलहा के साथ आर्म्स एक्ट में जेल रवाना कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ