Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राहुल गांधी को कारावास भाजपा के षडयंत्र व साजिश का हिस्सा:प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी को कारावास की कार्रवाई के पीछे भारतीय जनता पार्टी के षडयंत्र और साजिश तथा सरकार की पैरवी के कारण कार्रवाई को भाजपा का कुत्सित प्रयास ठहराते हुए तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। उपनेता विपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र के चलते राहुल गांधी को कारावास का फैसला अब लोकतंत्र की रक्षा के लिए भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ने वाले एक योद्धा के रूप मे राहुल गांधी का उभरना है। उन्होने कहा कि यह षडयंत्र सीधे तौर पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त करने का दुराशय लिए हुए है। श्री तिवारी ने ऐलान किया कि इस फैसले को लेकर कांग्रेस न्यायिक रास्ते को अख्तियार करेगी। वही उन्होने कहा कि भाजपा यह भी समझ ले कि इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस का संघर्ष और तेज होगा तथा देश की एक सौ तीस करोड की जनता के हितो के लिए अडानी और मोदी जी के अन्य मित्रों के खिलाफ भी कांग्रेस का संघर्ष अधिक प्रखर दिखेगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया मे कहा कि ऐसा ही एक षडयंत्र 1978 में इंदिरा गांधी को कारावास की सजा को सुनाया जाना रहा। जिसके चलते इंदिरा गांधी की संसद सदस्यता समाप्त हुई थी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद ने कहा कि 1980 के चुनाव मे देश की जनता ने इसका करारा जबाब दिया था और प्रचण्ड बहुमत से इंदिरा गांधी की सत्ता मे वापसी हुई थी। श्री तिवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अब इंदिरा गांधी के पौत्र राहुल गांधी को भी सरकार व सत्ता का दुरूपयोग करते हुए षडयंत्र के तहत जेल भेजकर उनकी संसद सदस्यता समाप्त करना चाहती है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव मे इसका करारा जबाब भाजपा सरकार को देगी और 1980 का इतिहास फिर दोहराया जाएगा। उन्होने कहा कि बदले की इस भावना की कार्रवाई का दुष्परिणाम भाजपा सरकार को उसके सत्ता से सफाए के रूप मे दिखेगा और जनता की ताकत पर कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों की भारी बहुमत के साथ सत्ता मे वापसी होगी। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी बयान मे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने यह भी दावा किया कि भाजपा के सत्ता से बेदखल होने पर भ्रष्टाचार मे डूबे और लूट को अंजाम देने वाले अडानी जैसे मित्रो को सजा मिलेगी तथा जनता का धन भी सुरक्षित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे