वेदव्यास त्रिपाठी
पटना, बिहार की राजधानी पटना में चल रहे बिहार दिवस के अवसर पर उस समय बुधवार को श्रोता झूम उठे जब बिहार के डीजी विजिलेंस आईपीएस आलोक राज ने अपना गीत प्रस्तुत किया। म्यूजिक सिस्टम की धुन पर प्रोफेशनल गायक के अंदाज में पुलिस के आला अफसर आलोक राज ने जब गीत प्रस्तुत किया तो उनकी इस प्रतिभा को लोगों ने खूब सराहा। बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ बड़े पुलिस पदों पर रह चुके आलोक राज इस समय बिहार के विजिलेंस के डीजी पद पर आसीन हैं। उनके गीत को सुनने के लिए पुलिस महकमा के बड़े-बड़े अफसर डटे रहे। बता दें कि आईपीएस आलोक राज के गीत पर एल्बम भी बन चुका है। हजारों की तादात वाले सभागार में लोगों ने इस पुलिस अफसर के गीत का जमकर आनंद उठाया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आलोक राज को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अफसरों के अलावा प्रशासनिक अफसर बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आईपीएस आलोक राज बिहार पुलिस में जहां तेजतर्रार अफसरों में गिने जाते हैं, वही सरलता में भी वह अपना एक अलग स्थान रखते हैं। परेशान को न्याय दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके लिए उनकी चर्चा बिहार के उनके कार्य क्षेत्रों में अक्सर होती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप अधिकारियों के अलावा आईपीएस आलोक राज के पिता परमेश्वर प्रसाद, उनकी धर्म पत्नी डा. मधुरिमा राज के अलावा तहलका के संपादक संजय कुमार चौधरी, प्रतिष्ठित कारोबारी प्रिंस राज, होटल कारोबारी धर्मपाल सिंह सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ