आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर सांसद खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि तन,मन को स्वस्थ करने का अद्वितीय उपाय है खेल।खेलों के माध्यम से स्वस्थ व सम्रद्ध राष्ट्र के निर्माण का पथ प्रशस्त होता है।ग्रामीण परिवेश में इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी पल्लवित व पुष्पित होने के अवसर मिलते हैं।केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के प्रतिनिधि दीपक तलवार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बाल प्रतिभाओं को विकसित होने के सुगम अवसर मिलते हैं।जिससे खेल प्रतिभाएं विकसित होकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को स्थापित करती हैं।खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से उतपन्न अनुशासन सक्षम व शिक्षित भारत के सृजन में अहम भूमिका अदा करता है।न्याय पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजनों से खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया सच्चे अर्थों में चरितार्थ होगा।इस संदर्भ में सांसद जी का अतुलनीय प्रयास अभिनन्दनीय है।समापन सत्र में सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, महामंत्री विजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शशि शुक्ला, उत्तम राजपूत,आर डी रॉय, वीटू शुक्ला, बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक रवि गुप्ता,संदीप सिंह,संदीप अवस्थी व प्रमोद यादव सहित ग्रामीण व नगर क्षेत्र के तमाम गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ