Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेंदुए के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत



जनक राम वर्मा

अलावल देवरिया गोंडा। ब्लाक पंडरीकृपाल के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवलपुर में तेंदुआ के आ जाने से गार्मीण काफी डरे सहमे हुए हैं। बताते चले कि रात में गांव के कुछ लोग गेहूं की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति तेंदुआ तेंदुआ कह कर शोर मचाने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए और शोर मचाने वाले व्यक्ति के बताए अनुसार पास के बाग में जाकर टार्च की रोशनी के सहारे देखने लगे गांव के कुत्ते भी लोगों के साथ गए हुए थे। सब देख ही रहे थे कि बाग में ही झाड़ के पीछे छिपे तेंदुए ने घात लगाकर सब के बीच से ही एक कुत्ते को उठा ले गया। तेंदुए को देख कर लोगों में अफरा तफरी मच गई लोग अपनी अपनी जान बचाकर भागने लगे। इसी बीच गाँव के किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल करके सूचना दिया।सूचना पाकर कुछ देर में डायल 112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और गांव के लोगों ने घटना की जानकारी दी। डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने सहयोगी की भूमिका निभाते हुए वन विभाग को जानकारी दिए और रात जैसे तैसे डर के साए में बीती। सुबह करीब10 बजे वन विभाग के लोग आए और तलाशी शुरू किए इस बीच तेंदुए द्वारा उठाए गए कुत्ते का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। तभी से वन विभाग की 6 सदस्य की टीम लगातार लगी हुई है। लेकिन तेंदुए की लुका छिपी चालू है अभी तक उसे रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम को कामयाबी नहीं मिली है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे