Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया:पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन



कमलेश

खमरिया खीरी:पशुपालन विभाग खीरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोमदेव सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में ईसानगर की ग्राम पंचायत सरावल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया। मेले में पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमदेव सिंह चौहान की अगुवाई में गौ-माता का पूजन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से केसीसी के माध्यम से मसालों का लाभान्वित कराना, पशुओं का बीमा साथी कुक्कुट विकास नीति समेत अन्य जानकारी दी गई। वही मेले में डॉ.राकेश कुमार वर्मा द्वारा पशुओं   के टीकाकरण गला घोटू एवं खुर पका, मुंह पका की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही अन्य बीमारियों के लक्षण के बारे में भी पशुपालकों को जानकारी देने के साथ पशुओं को स्वस्थ रखने एवं ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के तरीके बताए। वही डॉ. मनीष कुमार ने हरा चारा विकास एवं संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ.राकेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धौराहरा ने पशुओं में होने वाले थनैला रोग व नवजात शिशुओं की देखरेख एवं रखरखाव के बारे में जानकारी देते हुए मेले में पहुचे 135 पशुपालकों के 580 पशुओं का उपचार कर बांझपन कृमि नाशक दवा पान एवं सामान्य चिकित्सा साथ ही बधिया करण करवाया। इस दौरान पशुपालन विभाग से विजय कुमार यादव, वीरेंद्र वर्मा,दर्शन सिंह राणा,राम कैलाश,श्रवण कुमार संदीप वर्मा, मनजीत कुमार,रमेश यादव,अनूप यादव,इंद्रेश मौर्य,धर्मेंद्र राजपूत समेत अन्य कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे