जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। विकासखंड झंझरी ग्राम पंचायत ताजपुर में एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने गौ पूजन के साथ किया। पशु चिकित्सा अधिकारी काजीदेवर डॉक्टर जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय रामनगर तहर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन ग्राम ताजपुर विकासखंड झंझरी में किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में छोटे-बड़े 306 पशुओं को कृमि नाशक दवा दी गई । इस मेले में पशुपालन विभाग से पशुपालकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई। रोजगार के लिए पशुपालन के लिए प्रेरित भी किया गया। चिकित्सकीय टीम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश प्रसाद कुशवाहा के अलावा रामनगर तरहर डॉक्टर अनिल वर्मा, रुपईडीह डॉक्टर रविंद्र यादव, व फार्मासिस्ट निरंकार चौधरी, प्रकाश चौरसिया सहित पशुपालक मेले में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ