रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक विधवा महिला के खाते की जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा दिए गए आधा दर्जन निर्देशों को पुलिस नहीं मान रही है। बालपुर चौकी की पुलिस अपने एसडीएम और कोतवाल के आदेशों की अनदेखी कर रही है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर चौकी अंतर्गत ग्राम परसा गोडरी के मजरा शुक्ला पुरवा निवासी विधवा महिला गीता पत्नी अयोध्या प्रसाद का आरोप है कि उसके नाम की गाटा संख्या वाली जमीन पर गांव के दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत उसने कोतवाली एवं उप जिलाधिकारी सहित थाना दिवस तहसील दिवस में कई बार किया मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उप जिलाधिकारी द्वारा करीब आधा दर्जन आदेश दिए गए हैं कि राजस्व निरीक्षक व पुलिस की संयुक्त टीम मामले का समाधान कराएं अवैध ह्तक्षेप न होने पाए और आख्या मांगी गई। मगर पुलिस ने न तो समाधान कराया न ही विपक्षी का हस्तक्षेप रोका और न ही किसी प्रकार की आख्या उपलब्ध कराई। राजस्व निरीक्षक हनुमान प्रसाद, लेखपाल राजकुमार यादव ने जांच कर रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के हिस्से वाली भूमि पर अनावश्यक रूप से उत्पन्न किया जा रहा है। उसके बावजूद दबंगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आहत महिला तहसील और थाने का चक्कर काट रही है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह कहते हैं कि मामले में बालपुर चौकी प्रभारी से रिपोर्ट तलब की जा रही है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मामले में कोतवाल से जवाब मांगा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ