अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 12 मार्च को विकासखंड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में स्थापित कुबेरमति पाण्डे मेमोरियल इंटर कॉलेज में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के बजट सत्र में अभिभाषण पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह अभिभाषण 4 भाग में था, जिसमें प्रथम भाग के विषय में बोलते हुए एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रोफ़ेसर जे पी पाण्डेय कहा कि वर्तमान बजट मैं विकास की असीम संभावनावों को शामिल किया गया है । बजट में आम जनता, किसानों, गरीबों, युवाओं, नौकरी पेशा व बेरोजगार सभी के लिए लाभकारी हितों को ध्यान में रखकर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । उन्होंने कहा कि बजट में शामिल किए गए योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने तथा उनकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है । बजट अभिभाषण के अंतिम भाग के बारे में बोलते हुए सदर विधायक पल्टू राम ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक बजट है जिसमें सभी क्षेत्रों के लिए विकास के रास्ते खोले गए हैं ।बजट मे ऐसी योजनाएं ऐसी शामिल की गई हैं जिससे देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से लेकर ऊपर तक सभी को फायदा होने वाला है । उन्होंने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि सभी लोग बजट के लाभों तथा लाभकारी योजनाओं के बारे में जन जन तक जानकारी पहुंचाएं । इस अवसर श्रीदत्तगंज, केरावगढ तथा पडरी रैकवार के शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ