वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ वंचितों तक सरकारी योजना का लाभ पहुँचाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उक्त विचार तरुण चेतना, प्राक्सिस व यूनीसेफ नई दिल्ली द्वारा चिलबिला में आयोजित सामुदायिक संवाद कार्यक्रम में प्राक्सिस की प्रोग्राम मैनेजर दीप्ति मेनन ने व्यक्त किया. सुश्री दीप्ति ने कहा कि सभी लोगों को कोविड अनुरूप व्यहार का पालन करते हुए कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए, इससे हम सभी इस भयंकर बीमारी से बचे रहेंगें।
इसी क्रम में महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने कन्या सुमंगला योजना और बाल सहायता योजना पर जानकारी देते हुए इसका पूरा लाभ उठाने की अपील की. श्रीमती यादव ने महिला हिंसा पर चर्चा करते हुए बताया कि हिंसा रोकने के लिए महिलाओं को अब चुप्पी तोड़नी होगी और आगे आकर 112 व 181 पर अपनी शिकायत कीजिये. इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ के प्रभारी अधीक्षक डा. आरिफ हुसैन ने नियमित टीकाकरण पर जोर देते हुए गर्भवती माताओं और बच्चों को नियमित व् पूरा टीकाकरण करने की अपील की. डा० आरिफ ने कोविड पर चर्चा करते हुए 15 – 17 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज लगवाने कि अपील की। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी मंगरौरा आकाश डालमिया ने गर्भवती और धात्री माताओं को पौष्टिक आहार लेने पर जोर देते हुए आंगनवाडी केन्द्रों की भी सेवाएँ लेने पर जोर दिया। उन्होंने धात्री माताओं से नियमित स्तनपान और माँ का पहला दूध अवश्य पिलाने की अपील की. इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सचिन दिवेदी ने श्रम कार्ड सहित श्रम विभाग की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमंत शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग कि विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम कि शुरुआत में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में प्रोग्राम के राज्य समन्वयक संजय भारती, प्रसिद्ध समाजसेवी ब्रह्मदेव उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य मो० सलीम खान सहित आशा बहन रामरती, नारी संघ लीडर सलमा बानो, एफपीसी लीडर उषा वर्मा, आशा उमा देवी, आंगनवाडी कार्यकत्री अनीता सिंह व उदय राज आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।इस सामुदायिक संवाद कार्यक्रम में स्वच्छ शौचालय पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का सञ्चालन हकीम अंसारी ने किया जिसमें रीना यादव, हुस्नारा बानो, महताब खान, बृजलाल, शकुंतला, राकेश गिरी, सहीद अहमद व अभय राज की सक्रिय सहभागिता रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ