अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 29 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में कार्य कुशलता का विकास होता है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से सर्टिफिकेट कोर्स की उपयोगिता पर भी चर्चा की। विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर विधिवत प्रकाश डाला। डॉ मोहम्मद अकमल ने क्लोरी कल्चर के बारे में छात्र-छात्राओं को विधिवत जानकारी दी। विपिन तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शिव महेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान बी .एस-सी तृतीय वर्ष के 43 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक राहुल यादव, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, अजय श्रीवास्तव, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह व धर्मेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ