पंश्याम त्रिपाठी/आशीष तिवारी
नवाबगंज (गोंडा)राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज के संयोजन में टिकरी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के उपचार एंव परामर्श हेतु आयोजित इस शिविर का शुभारंभ टिकरी गाँव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह और सीएचसी नवाबगंज के अधीक्षक डॉ विनयेश त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस शिविर में रोगियों को उपचार, जांच एंव परामर्श के लिए जिला स्तरीय टीम मौजूद रही। इस टीम में डाॅ आर. के. शुक्ला, डाॅ नुपुर पाॅल, उमेश, कमला मिश्रा मौजूद रहे। सीएचसी अधीक्षक डॉ त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में 58 रोगियों का पंजीकरण किया गया था जिनकी स्क्रीनिंग कर विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श एवं दवाएं दी गई।
इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विपिन तिवारी, बीपीएम रमन द्विवेदी, बीपीसीएम राजनाथ सामंत, भूपेंद्र शुक्ला, देवमणी उपाध्याय, कोमल भारती, अर्चना सिंह, वंदना यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ