अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र में स्थापित सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज विश्वनापुर मे सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम अतिथि डॉ एके गौड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l इरम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और स्वागत गीत कोमल तिवारी सचि तिवारी व उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के आयोजक जिलेदार पांडे ने मुख्य अतिथि व अध्यापक अध्यापिकाओं को बैच लगाकर और अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना और सम्मान दिलाना है । महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । संगोष्ठी में प्रथम स्थान सानिया सिंह बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान शिवांगी तिवारी बीएससी तृतीय वर्ष और तृतीय स्थान कोमल तिवारी बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया l कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए l कार्यक्रम का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट शशांक ने युवा समाज कल्याण के तहत चल रहे सप्ताहिक समारोह मे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अगर महिलाएं दृढ़ निश्चय कर लें तो वह भारत के हर एक पद पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं और कराती रहेंगी । सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर अपने आप को स्थापित कर सकती है जैसे वर्तमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी स्थापित है । मुख्य अतिथि डॉ एके गौड़ ने उपस्थित सभी छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं ने युवा कल्याण विभाग से आए अधिकारी एवं कार्यकर्ता का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना किया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक जुगेश कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, प्रेम प्रकाश यादव, डॉ हरिशंकर सहाय, चौधरी अध्यापिका सौम्या मिश्रा, साक्षी उपाध्याय, बंदना मिश्रा, अंजली गुप्ता, सुधा कसौधन व आराधना सिंह सहित तमाम छात्राएं उपस्थित रहीं l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ