अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 4 मार्च को उधमिता विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा ने कहा कि 'सभी हस्तशिल्पी सफल उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में करें योगदान, इस प्रकार के आयोजन से निश्चय ही हस्तशिल्पियों में उद्यमी बनने की भावना जागृत होगी' । उन्होंने बताया कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना अंतर्गत हस्तशिल्प विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं बलरामपुर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बलरामपुर द्वारा संचालित है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रागिनी मिश्रा ने कहा आगे कहा कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पयों के बीच उद्यमी बनने हेतु प्रेरणा विकसित करना तथा बाजार मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार कर उसे देश तथा विदेश में विपणन हेतु प्रस्तुत कर सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक होकर सफल उद्यमी बनना है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों हेतु चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में भी बताया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी वाराणसी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी हस्तशिल्पी उद्यमी बनने की भावना अपने अंदर आत्मसात कर सफल उद्यमी बनकर विकसित देश के निर्माण में अपना योगदान करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंजू त्रिवेदी उपायुक्त एनआरएलएम बलरामपुर ने जेम पोर्टल प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सभी हस्तशिल्पियाँ उद्यमियों हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के आयोजक प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं सभी हस्तशिल्पयों का स्वागत, अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री ,विवेक पांडे एनआरएलएम बलरामपुर मीरा वर्मा एंपेनल्ड डिजाइनर कुमारी बबीता इंपैनल्ड डिजाइनर एवं अन्य विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी। इस अवसर पर समाज सेवी परवीन बानो, कमाल अशरफ अरमान, नसीरून्निशा व पीएमसी स्टाफ सहित अन्य अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ