अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा नारी सशक्तिकरण के विषय पर ओपन माइक का कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एमपी तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह, जिला प्रमुख डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, नगर अध्यक्ष डॉ आजाद प्रताप सिंह, विभाग सह संयोजक कुशाग्र, इकाई अध्यक्ष शिवम ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम शुरू कराया।
2 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित ओपन माइक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एमपी तिवारी ने कहा ऐसे प्रतियोगिता कराने पर छात्रों के अंदर गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुतीकरण करने की कला विकसित होती है । विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है । प्रतियोगी अनुष्का मिश्र ने 'अम्मा तेरे घरंदो की चिड़िया हूं' गीत प्रस्तुत किया । मानवेंद्र मिश्र ने नारी सशक्तिकरण पर "नारी तू नारायणी है" शीर्षक वाली कविता पढ़ी । नंदनी शुक्ला ने बलरामपुर की रानी लक्ष्मी बाई "ईश्वरी देवी" के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन साध्वी द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में इकाई मंत्री छवि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंबुज भार्गव, जिला संगठन मंत्री अभिनव, नगर मंत्री हिमांशु, रोहन तिवारी, राधा पांडे, श्रद्धा सिंह सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ