पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गये हैं कि अब वह कानून हाथ में लेने के साथ ही पुलिस को ही गुमराह करने का प्रयास करने लगे हैं। थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के सिंगाराय पुरवा निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र विजय बहादुर यादव ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि मेरे विपक्षी राजीव उर्फ पुलाई पुत्र राम चरन ने गाँव के ही हरिजन पवन पुत्र शिव सेवक को बहला-फुसलाकर मेरे और मेरे पिता के विरूद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी ।पीड़ित ने बताया कि तहरीर देने के दो घंटे बाद ही पवन द्वारा मुझसे और मेरे पिता से बिना किसी दबाव के सुलह-समझौता भी कर लिया गया था एंव तहरीर भी बदल दी गई थी। विपक्षी द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी पीड़ित को दी जा रही है। वहीं लौव्वावीरपुर गाँव की ही एक महिला सुमन पत्नी माता प्रसाद ने भी दबंग राजीव उर्फ पुलाई के विरूद्ध थाने पर तहरीर दी है जिसमें पीड़िता ने कहा कि विपक्षी मुझे और मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फसाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और अब तक उसने एक ही व्यक्ति से दो अलग-अगल तहरीर दिलवाई है। विपक्षी द्वारा पुलिस को भी गुमराह किया जा रहा है। बताते चलें कि 09 मार्च को इसी महिला के घर में घुस कर दबंग सफाईकर्मी सत्यपाल और राजीव उर्फ पुलाई ने अपने दो अन्य सहयोगी के साथ मिलकर महिला, उसके पति और देवर को बुरी तरह मारा-पीटा था। मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अब यही विपक्षी महिला और उसके परिजनों को फर्जी मुकदमे में फसाने के लिए हर पैंतरा इस्तेमाल कर रहे हैं साथ ही अपने मकसद को पूरा करने के लिए ये दबंग पुलिस को भी गुमराह करने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं। राजीव उर्फ पुलाई के विरूद्ध नवाबगंज थाने में पहले भी एक स्थानीय पत्रकार पर हमला करने का मुकदमा दर्ज है।अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने कहा कि मामले की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।वहीं दबंग सफाईकर्मी सत्यपाल पर दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे ने कहा कि सफाईकर्मी के विरूद्ध जांच की जा रही है विधिक कारवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ