मो सुलेमान
गोंडा! गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुंआ के तत्वावधान में नई शिक्षा नीति 2020 समग्र दृष्टिकोण एवं अवधारणा विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन टाउन हॉल गोण्डा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक देवीपाटन राम सागर पति त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा अखिलेश प्रताप सिंह व अन्य एआरपी, डायट प्रवक्ता आदि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखे। जिसमें एडी बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह,एस आर जी कमलेश पांडेय आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर जनपद के समस्त ब्लाक के नवाचारी शिक्षकों द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री का स्टाल लगाया गया।जिसका फीता काट कर उदघाटन एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक व डायट प्राचार्य राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, डायट के प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, हरेंद्र कुमार,एस आर जी कमलेश पांडेय, विनीता कुशवाहा, कृष्ण बिहारी लाल, एमआरपी जितेन्द्र वर्मा, ऋतुराज यादव, सूर्यभान राम व अन्य उपस्थित रहे। शिक्षक सुनील कुमार आनन्द, दयाशंकर प्रजापति, बलजीत सिंह कनौजिया, वन्दना पटेल, अर्चना सिंह, मनोज चतुर्वेदी, मनोज दीक्षित व अन्य शिक्षकों ने अपने अपने ब्लाक का प्रतिनिधित्व करते हुए सहायक शिक्षण सामग्री का स्टाल लगाया।इस अवसर पर डायट प्रशिक्षुओं द्वारा भी स्टाल लगाकर अपने टीएलयम प्रदर्शित किए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ