अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि यह सेमिनार छात्रों के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण से लाभकारी सिद्ध होगा। मुख्य वक्ता इन्वेस्टिगेटर एमएसएमई डी एफ ओ प्रयागराज एस के गंगल ने उद्यमिता के उपयोग विषय पर विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राओं को अपने कार्य को दृढ़तापूर्वक करने के साथ ही जोखिम लेने की आवश्यकता है।एमएसएमई के एस एस ओ प्रेमचंद ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीसीए विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में फ़ूड एक्सपर्ट मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट सिलेक्शन ए के सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के सफलता में महाविद्यालय प्लेसमेंट प्रभारी डॉ बसंत कुमार ,डॉ राजन प्रातप सिंह व डॉ कृतिका तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विभाग के डॉ मसूद मुराद, डॉ अभिषेक सिंह व आशीष सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ