मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विश्वास शिक्षा केंद्र खिरई के संचालक और आदर्श जनता लघु माध्यमिक विद्यालय सिसवरिया के प्रधानाचार्य अंकित कुमार मिश्रा ने बच्चों का अंधविश्वासों को विज्ञान के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया और और समर प्रताप और रितेश मिश्रा ने पेरिस्कोप ,पलक पांडे ने वाटर साइकिल , माही मिश्रा ने वाटर प्यूरीफायर ,लक्ष्मी मिश्रा ने किडनी का मॉडल, अंशिका मिश्रा व अनुराग समतल दर्पण का मॉडल ,वेद ने भूत का पंजा और विज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में विवेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । केंद्र के संचालक में अंकित मिश्रा का कहना है कि आज वैज्ञानिक ढंग से बच्चे नई नई चीजें सीख रहे हैं और अंधविश्वासों को दूर कर रहे हैं ,भारत आज विज्ञान के बल पर छू रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ