वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर एवं मिलेट्स (श्री अन्न) मेला का आयोजन ओझा का पुरवा सदर प्रतापगढ़ में किया गया।
मुख्य अतिथि आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने दीप प्रज्वलन एवं मां भारती एवं भगवान धन्वंतरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयुष मंत्री ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास एवं कुपोषण से बचाव के लिए स्वर्णप्राशन की दवा भी पिलाई। इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग के शिविरों एवं मिलेट्स मेले का अवलोकन भी किया। अपने उद्बोधन में आयुष मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद समग्र दृष्टिकोण को लेकर चलता है यही कारण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का चतुर्मुख उद्देश्य की पूर्ती भी आयुर्वेद से सम्भव है।आयुर्वेद न केवल शरीर के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए आदर्श चिकित्सा विधा है।उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तरह विश्व आयुर्वेद दिवस भी मनाएंगे।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रयासों से आयुर्वेद को विश्व पटल पर सम्मान स्थापित करने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने बताया शुगर, ब्लड प्रेशर, कम उम्र में मोतियाबिंद, बालों का पकना एवं अनेक गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए ज्वार, बाजारा, रागी, सावां, कोदो, कंगुनी जैसे अनाज का सेवन समय की मांग है।ये अनाज कैल्शियम, आयरन फाइबर से युक्त हैं। आयुष विधा से प्रभावित होकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामानगर मे पारम्परिक चिकित्सा पर शोध हेतु केंद्र स्थापित किया है। प्रदेश में
योग को जन जन तक पहुचाने के लिए आयुष विभाग द्वारा पार्क मे योग प्रारम्भ किया गया है। प्रतापगढ़ में कंपनी बाग़ और बाबागंज मे अटल पार्क में सुबह 7 बजे से पार्क में योग प्रारंभ कराया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हंडिया के पूर्व प्राचार्य डा जी एस तोमर ने बताया ये आज समग्र स्वास्थ्य के लिए विश्व आयुर्वेद की ओर आशा भरी नजर से देख रहा है।आज आयुर्वेद का अभ्यूदय नये रूप मे हो रहा है।वर्तमान सरकार "एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र" के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर गंगेश मिश्र ने बताया कि आज आयुर्वेद एवं योग जन-जन की पहली पसंद बन रहा है एवं इसके लिए प्रदेश सरकार का प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ओ पी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथ प्रयागराज मंडल डॉ सुमन रहेजा, इंजीनियर गंगेश मिश्र, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत नायक, चिकित्साधिकारी डॉ एलन कुशवाहा, डॉ रंगानाथ शुक्ला, डॉ अवनीश पांडेय, डॉ ब्रह्मानंद, डा नरेन्द्र पाल, डा प्रवेश सिंह, डा अन्विता अनुभा पाण्डेय, स्थानीय लोग मौजूद रहे।
शिविर में 650 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं दी गई एवं 125 बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया गया।
राज्य मंत्री ने विभाग मे उत्कृष्ट कार्य के लिए डा जी एस तोमर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा सरोज शंकर राम, जिला होम्योपैथ अधिकारी डा आशुतोष मिश्र, डा भरत नायक, डा रंगनाथ शुक्ल, डा अवनीश पाण्डेय, डा शहवार युसूफ, डा लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, डा आशीष कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार, आकाश दीप मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री को रुद्राक्ष का पौधा, मां दुर्गा की प्रतिमा एवं श्री रामचरितमानस भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश पांडेय ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ