कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का गुरूवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज एवं पूर्व प्रमुख पूर्णाशु ओझा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविरार्थी छात्रा दीक्षा पाण्डेय एवं प्राची श्रीवास्तव तथा सेजल सोनी ने सरस्वती वंदना व अंजली मिश्रा एवं सुरभि तिवारी ने स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी। शिविरार्थी छात्रा अर्पिता पाण्डेय, साक्षी शुक्ला, तनु तिवारी, प्रिया मिश्रा, शालिनी, आकांक्षा, लकी यादव ने महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से युवाओं मे अनुशासन तथा चरित्र निर्माण का बोध हुआ करता है। विशिष्ट अतिथि आचार्य रामअवधेश मिश्र ने युवाओं से भारतीय संस्कृति को आत्मसात किये जाने का आहवान किया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रमुख इं. पूर्णाशु ओझा ने कहा कि उच्च शिक्षा के वृहद ज्ञान के साथ छात्र छात्राओ मे आत्मनिर्भरता के लिए व्यक्तित्व निर्माण की प्रेरणा हुआ करता है एनएसएस शिविर। अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल व बाबा नरेन्द्र ओझा ने भी मेधा शक्ति की सफलताओं का बखान किया। कार्यक्रम के संचालक एवं कार्यक्रमाधिकारी डा. अंबिकेश त्रिपाठी ने शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। प्राचार्य डा. अमित सिंह ने स्वागत तथा निदेशक संदीप मिश्र ने आभार जताया। समापन समारोह का संयोजन डा. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में शिविर के दौरान वाद विवाद, लेखन, चित्रकला व रंगोली एवं जागरूकता से जुडे कार्यक्रमों मे सफल शिविरार्थियों को अतिथियो ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सावित्री वर्मा, सीता सिंह, अशोक तिवारी, डा. रजनी सिंह, डा. संतोष प्रजापति, नवीनचंद्रा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ