जनपद गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत बखरवा गांव में स्थापित सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर वसंतीय नवरात्र के शुभ अवसर पर नवयुवक श्री दुर्गा पूजा समिति बखरवा द्वारा नौ दिवसीय संगीतमयी देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया । देवी भागवत का समापन गुरुवार को पूर्णाहुति व कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे के साथ किया गया ।
30 मार्च को सिद्धेश्वरी देवी मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय देवी भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ किया गया । अयोध्या धाम के कथा व्यास पवन देव शुक्ला शास्त्री द्वारा मार्मिक संगीतमय देवी भागवत कथा का वाचन किया गया । कथा सुनने के लिए ग्राम वासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पंडाल में पहुंचे । पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने के उचित व्यवस्थाएं की गई थी तथा नवरात्र व्रत को देखते हुए प्रसाद व जलपान की भी समुचित व्यवस्था की गई ।नवमी तिथि के शुभ अवसर पर देवी भागवत कथा की पूर्णाहुति संपन्न कराई गई तथा कन्या पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने भी बड़ी संख्या में कन्या पूजन किया तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर आपने व्रत का समापन किया । आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष ध्रुव नारायण शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष सियाराम शुक्ला, उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला, अमित शुक्ल उर्फ छोटू, गोलू पांडे, देवता दीन शुक्ला, सनी शुक्ला, ग्राम प्रधान अजीत शुक्ला उर्फ गुड्डू, अशोक कुमार उर्फ बालू तथा अभिषेक शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्यों तथा ग्राम वासियों का समुचित सहयोग रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ