राम कुमार मिश्रा
झिलाही बाजार।।गोंडा- मां गायत्री रामसुख पीजी कॉलेज मसकनवा में एनसीसी बी सर्टिफिकेट के लिए 48 बटालियन गोंडा के लगभग 800 बच्चों की परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा के बाद कैडेटों का ड्रिल टेस्ट कराया गया। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू किया गया। इस बी सर्टिफिकेट की परीक्षा देने के लिए जनपद गोंडा के सभी पीजी कॉलेज तथा इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट शामिल हुए। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 46 बटालियन गोरखपुर के कर्नल सतीस कनवर, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनाग वी और 48 बटालियन के सूबेदार मेजर नीरज कुमार, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, मनी कुमार थापा, नायब सूबेदार दिगम्बर सिंह, हवलदार सुशील सिंह, समीर थापा, जीत सिंह, दुप बहादुर पुन, विकास थापा, जितेंद्र पांडे ने बच्चों की परीक्षा संपन्न कराई। इस दौरान सभी कालेजों के एएनओ उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रशासक घनश्याम शुक्ला, अविनाश तिवारी सीटीओ,पुणेन्दु मणि त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षक अनुचर आदि ने परीक्षा संपन्न कराने में योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ