पंश्याम त्रिपाठी/आशीष तिवारी
गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र और विकास खंड वजीरगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा में साफ-सफाई की व्यवस्था एकलौती झाड़ू पर टिकी हुई है। जिससे गाँव के परिषदिय विद्यालयों, पंचायत भवन आदि में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णदेव पांडे का आरोप है कि गांव के सफाईकर्मी प्रधान के इशारे पर काम करते हैं और स्कूलों में साफ-सफाई नहीं करते हैं। मौके पर कम्पोजिट विद्यालय में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जगह-जगह गोबर का ढेर लगा हुआ था। विद्यालय में मौजूद सफाईकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों से गप्प लडा रहे थे। पूछने पर सफाईकर्मी दीप कुमार मिश्रा ने गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी करते हुए कहा कि पतझड़ के कारण गंदगी है। एक ही झाड़ू है जिससे साफ-सफाई मैं करता हूं और वह दूसरे विद्यालय में रखी है।बाउंड्री वॉल बन रही है जिसके बन जाने पर गंदगी खत्म हो जायेगी। इस संबध में जब एडीओ पंचायत वजीरगंज कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि जांच कराई नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी। ग्राम प्रधान परमात्मा प्रसाद यादव का कहना है कि जब सफाईकर्मी से सफाई के लिए कहा जाता है तो वह काम छोड़ देने की बात करता है। गांव के लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ