वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के बाबागंज विकास खंड के अंतर्गत स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे बुद्धीधर बाबागंज प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण बस्तियों में जाकर जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया । मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर पुरैली मखदूमपुर गुलनार बाबागंज मां भद्रकाली मंदिर नेवादा खुर्द पूरे निर्मल खुर्द होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलवीर कुमार यादव ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार है हमें अपने घर गांव तथा विद्यालय व समाज को स्वच्छ रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस अवसर पर दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज कुमार शुक्ल एवं श्री सुधीर द्विवेदी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक श्री आलोक त्रिपाठी श्री नरेंद्र कुमार पांडेय सुश्री शिखा पांडेय पंडित अमित मिश्रा आजाद आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ